दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन टनल में हादसा: 1 मजदूर की मौत;तीन गंभीर घायल

कोटा जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे की निर्माणाधीन सुरंग में शनिवार रात हादसा हुआ। करीब 12.30 बजे ढह गई। हादसे में मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। तीन मजदूर गंभीर घायल हो गए। रामगंजमंडी के मोड़क इलाके में टनल बन रही है, उसमें यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त मजदूर सुरंग में ब्रीफिंग कर रहे थे और तभी टनल ढह गई। अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी मौके पर पहुंचे।घायलों को मोड़क सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया। शमशेर सिंह रावत 33 निवासी कोथी, देहरादून (उत्तराखंड) को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मजदूर के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे में टनल ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था।एनएचएआई के एईएन राकेश मीणा ने मीडिया को जानकारी देते कहा मुकुंदरा टाइगर रिजर्व दरा घाटी के पास 8 लेन हाइवे की ग्रीन ओवरपास टनल बनाई जा रही है, रिजर्व की पहाड़ियों के नीचे 4.9 किमी लंबी सुरंग का निर्माण चल जा रहा है। टनल के ऊपर से वन्यजीव गुजर सकेंगे, जबकि नीचे से वाहन चलेंगे। टनल न केवल साउंडप्रूफ और वाटरप्रूफ होगी। वाहनों के शोर से वन्यजीवों को कोई परेशानी नहीं होगी।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *