
भरतपुर में खाना बनाते समय चूल्हे पर पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई। जिससे बोतल में ब्लास्ट हो गया और पति-पत्नी, दो बेटियों समेत 7 लोग झुलस गए। तीन को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया है। हादसा उद्योग नगर इलाके में सोमवार शाम साढ़े 7 बजे हुआ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मडरपुर निवासी डालचंद के घर महिलाएं गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं। जहां चूल्हा रखा हुआ था, उसके ठीक ऊपर एक अलमारी थी।अलमारी में एक लीटर पेट्रोल बोतल में रखा हुआ था। अचानक पेट्रोल से भरी बोतल गैस चूल्हे पर गिर गई और अचानक से तेज ब्लास्ट हुआ। जिसमें दो बच्चे सहित 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी की हालत गंभीर थी। डालचंद के घर के बाहर से गांव का एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था। तभी उसे रोका और उसी कार के जरिए सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया।
आग में डालचंद (52), बड़ा बेटा प्रेम सिंह (34), छोटा बेटा प्रीतम (32), बहू मंजू (26) पत्नी प्रीतम, हेमलता (6) पुत्री प्रीतम, भारती (14) पुत्री प्रीतम, दोहिता लव-कुश (5) झुलस गए। लोगों ने घर के बाहर से जा रहे एक व्यक्ति कार को रोका। सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्रेम सिंह, हेमलता, लव-कुश को जयपुर रेफर कर दिया।