
नदबई कस्बे में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ हुआ। जहां कस्बे और आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने बड़े आनंद के साथ पंगत प्रसादी पाई। सुबह हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुति अर्पित की और परिवार की सुख-समृद्धि तथा समाज की खुशहाली की कामना की। मुख्य यजमान के रूप में घनश्याम शर्मा और प्रयाग देवी उपस्थित रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे। भगवान के जयकारों और भक्ति-भाव के माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन समिति के सदस्य दीपक कटारा ने बताया कि, यह आयोजन पिछले सात दिनों से चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने आए। श्रीमद् भागवत कथा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और आनंदमय वातावरण से भर दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान से अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
इस मौके पर घनश्याम शर्मा, दीपक कटारा, अवधेश कटारा, लखमी कटारा, अजय कटारा, ठाकुर दास, सतीश कटारा, मुकेश कटारा, हरीश कटारा, हार्दिक कटारा, अनी कटारा, अंकित उपाध्याय, अमित पंडित, नितिन पंडित, शुभम कटारा, देवेश शर्मा, ऋतिक शर्मा, पिंटू शर्मा, दिलीप शर्मा , कृष्णा शर्मा, गुड्डन, भोलू , दीपू, विनय, योगेश ,त्रिलोक शर्मा चीनू एवं समस्त कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।