
नदबई गांव गोबरा में खेत में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पास में रखी 3 किसानो की करीब 50 बीघा की कड़बी में भीषण आग लग गई। आग लगने से कड़बी पूरी तरह से जल कर स्वाहा हो गई। आग की लपटों को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण तुरंत खेतों की ओर दौड़े और कड़बी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी रोहित ने बताया कि, गांव गोबरा के रहने वाले दान सिंह पुत्र देवी सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह और भगत सिंह पुत्र देवी सिंह ने अपनी करीब 50 बीघा की कड़बी को खेत में रखा हुआ था। वहीं पास में ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जहां अचानक से ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ और शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से पास में रखी कड़बी में आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलती चली गई। पीड़ित किसानों का कहना है कि, जैसे ही खेत से धुंआ उठाने लगा तो, पीड़ित किसान और आसपास के ग्रामीण तुरंत खेत की ओर दौड़े और कड़बी में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली।
ग्रामीणों ने आग की सूचना दमकल को दी। सूचना पर नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। दमकल गाड़ी चालक हरकेश ने बताया कि, आग से 3 किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है।