
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव 2024-25 का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नदबई विधायक पुत्र हिम्मत सिंह थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार कैलाश गौतम ने की। महोत्सव में पंचायत समिति की प्रधान मुन्नी देवी, अशोक उपाध्याय, रज्जन सिंह महुआ, विक्रम सिंह, मोनू रौतवार, सत्येंद्र सिंह गुड्डू और दिलीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) सुरेश चंद भातरा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और आयोजनों के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि हिम्मत सिंह ने शिक्षा के महत्व और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने से ही प्रगति संभव है। युवाओं से उन्होंने नई ऊर्जा और निष्ठा के साथ समाज के विकास में योगदान देने की अपील की।
महोत्सव के अंतर्गत थीमेटिक, सांस्कृतिक, लाइफ स्किल, युवाकृति, और विलुप्त लोक कला के संरक्षण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुरेश चंद भातरा ने इन प्रतियोगिताओं का महत्व समझाते हुए बताया कि ये युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी संस्कृति को समझने का अवसर प्रदान करती हैं। वहीं विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें लोक नृत्य, पारंपरिक गीत, और नाटक ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।