
भरतपुर में व्यापारियों और कॉन्स्टेबल के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर पुलिस ने एक व्यापारी को पकड़ लिया। इससे नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया और कोतवाली थाने पहुंचे। डीएसपी ने व्यापारियों पर कॉन्स्टेबल से माफी मांगने को कहा। व्यापारियों ने मना कर दिया और कुम्हेर चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
डीएसपी पकंज यादव ने बताया कि, कुम्हेर गेट चौकी के बाहर मेन बाजार का पॉइंट है। वहां से एक साइड से एंट्री होती है, दूसरी साइड में एग्जिट पॉइंट है। वहां एक बोर्ड भी लगा हुआ है। जिससे एक साइड से ही ई-रिक्शा वालों को निकलना पड़ रहा था। इसी कारण जाम की स्थिति हो गई। वहां तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से दोपहर दो बजे व्यापारियों की कहासुनी हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने कॉन्स्टेबल के साथ हाथापाई की।
इसी समय कोतवाली थाना SHO वहां से निकल रहे थे। उन्होंने कॉन्स्टेबल को बचाया। मामले में एक व्यापारी को डिटेन किया गया है। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त से बात की, जिससे बोर्ड को तुरंत वहां से हटाया जा सके।
व्यापारी को थाने ले जाने की सूचना पर व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव गोयल ने कहा- कॉन्स्टेबल ने व्यापारियों से अभद्रता की। जब वे थाने पहुंचे तो डीएसपी ने कॉन्स्टेबल से माफी मांगने का भी दबाव बनाया, जो गलत था। इसी कारण व्यापारियों ने कुम्हेर गेट स्थित बाजार की दुकानें बंद कर धरना देने का फैसला किया है।
व्यापारियों का कहना है कि कुम्हेर गेट के पास एक-दो पिलर लगाकर एक चैन बांध रखी है, जिससे बड़े वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सके। चैन लगी होने के कारण जाम लग जाता है। जाम को देखते हुए वहां तैनात कॉन्स्टेबल के पास व्यापारी गए और उन्होंने चैन को हटाने के लिए कहा।
कॉन्स्टेबल ने बदतमीजी की। वह व्यापारियों से कहने लगा ये तो ऐसे ही रहेगा। इससे बात बिगड़ गई और विवाद हो गया। डीएसपी पंकज यादव ने व्यापारियों से समझाइश की, लेकिन सहमति नहीं बनी।