
उदयपुर में इंडियन क्रिकेटर व आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने उदयपुर में अपनी दिवाली मनाई। उदयपुर टूर पर आए रैना मंगलवार (29 अक्टूबर) को उदयपुर पहुंच गए थे। उदयपुर की होटल लीला पैलेस में अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ वे चार दिन ठहरे। यहाँ के अतिथि सत्कार से वे काफी प्रभावित हुए। उन्होंने होटल स्टाफ के अतिथि सत्कार से प्रभावित होकर लिखा कि – धन्यवाद स्टाफ हमारे ठहरने का इतना यादगार बनाने के लिए। मैंने यहाँ जो यादें संजोई वो मैं हमेशा याद रखूँगा। रैना ने अपने उदयपुर टूर के दौरान मानसून पैलेस (सज्जनगढ़) सहित पर्यटन स्थलों को देखा। उदयपुर में राजस्थानी जायकों का मजा लिया और यहाँ की संस्कृति को जाना। दीपावली उन्होंने यहीं पर मनाई। रैना अधिकांश समय होटल में ही रहे और वहाँ जिम, स्विमिंग का आनन्द लिया। वे शुक्रवार को उदयपुर से रवाना हो गए।