
सीमेंट की टीमशेड से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में बैठे चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत निजी वाहन से उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती। जहां घायल परिचालक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना नदबई–हलैना सड़क मार्ग पर गांव पीली और पाली के बीच बुधवार दोपहर की है।
सिकंदरा से डीग जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार बांदीकुई के रहने वाले राकेश(35) पुत्र लालाराम और पृथ्वीराज सैनी(29) पुत्र कैलाशचंद सैनी ट्रक में सीमेंट की टीमशेड लेकर सिकंदरा से डीग जा रहे थे। जैसे ही वह नदबई हलैना हड़क मार्ग पर पहुंचे, तो गांव पीली और पाली के बीच ट्रक अचानक असंतुलित होकर पलट गया। वहीं ट्रक में सवार चालक और परिचालक ट्रक में फंस गए। घटना को देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने चालक और परिचालक को निकाला बाहर
ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को निजी वाहन से उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां परिचालक पृथ्वीराज की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद ट्रक से सीमेंट की टीमशेड और अन्य सामान सड़क पर बिखर गया।