
नदबई – डहरा सड़क मार्ग से गांव नाम को जाने वाली सड़क जर्जर और सकडी होने के चलते लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रविवार को पाउडर के कट्टों से भरा कैंट्रा ट्रक गड्ढों में अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रक रोड़ साइड गड्ढे में फंस गया और पलटते पलटते बच गया। ड्राइवर ने खुद कर जा बचाई।
रविवार को पाउडर के कट्टों से भरा एक कैंटर ट्रक सड़क पर हो रखे गड्ढों में अनियंत्रित होकर पलटने से बाल-बाल बचा। ट्रक चालक हरवीर सिंह ने बताया कि, वह गांव नाम से माल लेकर अलवर की ओर जा रहा था, जहां सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के चक्कर में उसका ट्रक सड़क किनारे हो रखे गड्ढों में फंस गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को नियंत्रित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गांव के लोगों ने बताया कि, इस मार्ग की स्थिति लंबे समय से खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे वाहन चालकों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। बारिश के दौरान तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सड़क की चौड़ाई कम है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन करने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।