
नदबई–कुम्हेर सड़क मार्ग पर गांव रायसीस के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर कुट्टा मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव रायसीस का रहने वाला यदुवीर (32) पुत्र दौजीराम बाइक से नदबई आ रहा था। बाइक सवार यदुवीर जैसे ही गांव से निकला तो, कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे ट्रैकर कुट्टा मशीन खड़ी हुई थी। जहां बाइक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैकर कुट्टा मशीन से टकरा गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख आसपास ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर 108 एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी तुरंत एंबुलेंस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को राजकीय उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
कंपाउंडर विष्णु शर्मा ने बताया कि, घायल यदुवीर के सिर और हाथ, पैर में गंभीर चोट आई है। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।