
नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की ओर से गुरुवार को बैलारा मोड़ पर तोरण द्वार की नींव रखी गई। इस दौरान भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। तोरण द्वार के निर्माण के लिए चूरामन सिंह (बीलौठ वालों) ने विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ नींव रखी गई।11 लाख की लागत से तैयार होगा तोरण द्वारश्री खाटू श्याम मंदिर दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने बताया कि, तोरण द्वार का निर्माण लगभग 11 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसे तीन महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह तोरण द्वार मंदिर के प्रवेश को और भव्य बनाएगा और श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण होगा।बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा क्षेत्रपूजा-अर्चना के दौरान बाबा श्याम के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। दरबार सेवक पुष्पेंद्र ने बताया कि, तोरण द्वार का निर्माण मंदिर को और भव्य बनाएगा। यह न केवल धार्मिक स्थल को सौंदर्य प्रदान करेगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।