
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की ग्यारस तिथि यानी देवउठनी ग्यारस के पावन अवसर पर नदबई सहित प्रदेशभर में खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर और गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। श्याम भक्तों में श्याम जन्मोत्सव को लेकर गजब का उत्साह है।
मंदिर में विशेष सजावट और तैयारियां पूरी
कुम्हेर रोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर को विशेष आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है। जो रात में जगमगाता नजर आएगा। जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। वहीं श्याम जन्मोत्सव को लेकर शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भजन संध्या का होगा आयोजन
श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में विशेष भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रसिद्ध भजन गायक भी शामिल होंगे, जो अपने भजनों से भक्तों को भावविभोर करेंगे। भजन संध्या का आयोजन मंदिर में शाम को किया जाएगा। जो प्रभु इच्छा तक चलेगा।
31 किलो का केक और आकर्षक आतिशबाजी
मंदिर कमेटी की ओर से 31 किलो का भव्य केक बनवाया गया है। जो कल श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर काटा जाएगा, जो श्याम बाबा के जन्मोत्सव को और भी खास बनाएगा। इसके साथ ही, भक्तों के लिए आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन भी रखा गया है।
आलौकिक श्रृंगार और भव्य आतिशबाजी होगी
इसी तरह गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में भी श्याम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा और केक काटा जाएगा। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी कमेटी द्वारा की जाएगी। दरबार सेवक पुष्पेंद ने बताया कि, श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर श्याम भक्तों में विशेष उत्साह है। मंदिर कमेटी पूरे जोश के साथ तैयारियों में लगी हुई है। कल पूरे शहर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।