
नदबई के गांव झौरोल से कटारा को जाने वाले आम रास्ते में जलभराव की समस्या से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि, पिछले लंबे समय से आम रास्ते में जलभराव की समस्या से ग्रामीण को जूझ रहे हैं। ना तो ग्राम पंचायत प्रशासन कोई सुनवाई कर रहा है और ना ही अधिकारी समस्या का समाधान कर रहे है।
ग्रामीण अमर सिंह के अनुसार, ग्राम पंचायत पिपरऊ में झौरोल से कटारा को जाने वाले रास्ते में लंबे समय से गंदा पानी भरा हुआ है। पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से लोगों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है। बरसात के समय तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीण विक्रम सिंह फौजदार ने बताया कि, आम रास्ते में जलभराव होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को गंदे पानी में से होकर निकलना पड़ता है और तो, छोटे बच्चों को उनके माता पिता गोद में लेकर सड़क पर भरे गंदे पानी को पार कराते नजर आते हैं। आम रास्ते में गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे बीमारी फैलाने का भी खतरा बना रहता है। प्रशासन से कई बार समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि, सड़क पर जलभराव से दुपहिया वाहन चालक आए दिन स्लिप होकर गंदे पानी में गिर रहे हैं। लोगों के घरों के आगे गंदा पानी जमा होने के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में सौ बार सोचते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि, आम रास्ते पर हो रहे जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।