
ज्वेलर से मारपीट कर 15 लाख रुपए के आभूषण और नकदी से भरे बैग लूट के मामले का 9 दिन बाद भी खुलासा न होने से नाराज स्वर्णकार सर्राफा व्यापारियों ने गुरुवार को अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान कर दिया। नाराज व्यापारियों ने नदबई के मुख्य बाजार में रैली निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के बाद व्यापारी पुलिस सीओ कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
व्यापारियों में आक्रोश, निकाली रैली
स्वर्णकार सर्राफा संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सोनी ने बताया कि, घटना के बाद से व्यापारियों और लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने कहा, पुलिस प्रशासन ने मामले को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। 9 दिन बाद भी वारदात में शामिल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यह न केवल पुलिस की नाकामी है, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति उनकी उदासीनता को भी दर्शाता है।
दुकानें बंद का व्यापारियों ने जताई नाराजगी
गुरुवार को नदबई के स्वर्णकार सर्राफा संघ ने अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखी। व्यापारियों ने रैली निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सर्राफा व्यापार संघ के व्यापारी पुलिस सीओ कार्यालय तक पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और घटना के जल्द खुलासे की मांग की।
आरोपी नहीं पकड़े गए तो आंदोलन और तेज होगा
अजय कुमार सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती और लूट का खुलासा नहीं होता, तो हम जल्द ही नदबई व्यापार संघ के साथ बैठक कर बाजार को पूरी तरह बंद कराकर धरना पर बैठेंगे।