
धर्म और भक्ति की अनुपम छटा बुधवार सुबह नदबई की गलियों में देखने को मिली, जब राधा नाम मंडल के तत्वावधान में राधा नाम संकीर्तन प्रभात फेरी का भव्य शुभारंभ हुआ। भक्तिमय वातावरण में गूंजते “राधे-राधे” के जयघोष ने पूरे नदबई को आलोकित कर दिया।
प्रतिदिन सुबह होगा राधा नाम संकीर्तन
राधा नाम मंडल के अमित बहरामदा ने बताया कि यह प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 6 बजे निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ गहनपाल मंदिर वेयरहाउस रोड से किया गया। फेरी काशीनाथ जी मंदिर, नगर रोड, उपाध्याय पाड़ा, कुमरगढ़ा मंदिर, लड्डू हनुमान जी मंदिर होते हुए खाटूश्याम मंदिर से कुम्हेर रोड तक पहुंची। भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का संकीर्तन करते हुए फेरी पूरी की।
भक्ति में सराबोर हुए नदबई वासी
प्रभात फेरी में हर वर्ग और हर आयु के लोग शामिल हुए। महिलाएं राधा नाम जपते हुए और पुरुष ढोलक-मंजीरे बजाते हुए राधा-कृष्ण के भजनों में लीन दिखे। बच्चों और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेरी के दौरान शहर के प्रमुख मार्ग भक्ति के रंग में रंग गए।
राधा नाम से सुबह की होगी शुरुआत
अमित बहरामदा ने कहा कि इस प्रभात फेरी का उद्देश्य केवल धार्मिक भावना को जागृत करना नहीं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा, “राधा नाम का संकीर्तन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि यह मानव जीवन में सकारात्मकता और प्रेम का संचार करता है।