
नदबई युवा कांग्रेस नदबई द्वारा आगामी 21 दिसंबर को जयपुर मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रभाव चौधरी व कार्यक्रम संयोजक अनुभव शर्मा के नेतृत्व में पोस्टर का विमोचन किया। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनुभव शर्मा ने बताया कि, प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में महासंग्राम मुख्यमंत्री निवास घेराव आगामी 21 दिसंबर को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चीव के नेतृत्व में किया जाएगा।
भाजपा सरकार के पिछले 11 महीने के शासन के दौरान प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी वा युवाओं को रोजगार देने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। जिसमें नदबई विधानसभा से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत उपाध्याय, ओपी गुर्जर, मदन लाल बिहारिया, रणधीर, सत्येंद्र, दिलीप बहरामदा, संतोष पाराशर, जगदीश सैनी सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।