भरतपुर के सेवर तिराहे पर उच्चैन थाने की जीप पलटी: ASI सहित 5 पुलिसकर्मी घायल; स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

भरतपुर के उच्चैन थाने की जीप एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में पलट गई। घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसमें से 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। एक पुलिसकर्मी को प्राथमिक इलाज देकर छुट्टी दे दी गई है। थाने का जाब्ता कार्रवाई के लिए फील्ड में जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ।

ASP सतीश कुमार ने बताया कि घटना करीब 9 बजकर 30 मिनट की है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है। थाने का जाब्ता कार्रवाई के लिए फील्ड में जा रहे थे। इस दौरान सेवर थाना इलाके में सेवर तिराहे स्थित रूद्र होटल से एक स्कूटी सवार महिला लापरवाही से पुलिस की जीप के आगे आ गई। स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में पुलिस की जीप अनियंत्रित हो गई और, तीन से चार पलटी खा गई।

जीप में बैठे ASI कंचन सिंह, हेड कांस्टेबल ड्राइवर जयसिंह, हेड कांस्टेबल ब्रह्म स्वरूप, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह और कंचन सिंह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पांचों पुलिसकर्मियों को जीप से बाहर निकाला। घटना की सूचना सेवर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सभी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कांस्टेबल विश्वेंद्र के मामूली चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कंचन सिंह की ज्यादा चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायल पुलिसकर्मियों घटना को लेकर बात की, चार पुलिसकर्मियों का आरबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।

  • Related Posts

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    नदबई में ट्रेन से टकराकर सांड ट्रेन के नीचे फंसा: रेलवे कर्मचारियों और गौ सेवकों की टीम ने बाहर निकाला

    अजमेर आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक बेसहारा गोवंश ट्रेन कोच के नीचे फंस गया। घटना के चलते ट्रेन को करीब 40 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *