जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े मंत्री किरोड़ीलाल मीणा: SI भर्ती रद्द करने को लेकर युवकों से की वार्ता; युवकों का धरना खत्म कराया

जयपुर में SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर दो दिन से पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने धरना खत्म कर दिया है। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के समझाने पर दोनों युवक उनके साथ नीचे उतर आए।

दरअसल, जयपुर के हिम्मत नगर की पानी की टंकी पर रविवार को दो युवक चढ़ गए थे। उन्होंने टंकी पर SI भर्ती रद्द करने की मांग व अन्य मुद्दों को लेकर बैनर भी लगाया था। दो दिन तक प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद भी वे नीचे उतरने को तैयार नहीं हुए। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मंत्री किरोड़ीलाल मीणा छात्रों से बात करने पहुंचे। पहले उन्होंने नीचे से ही माइक के जरिए उन्हें समझाने की कोशिश की। उसके बाद वे करीब एक बजे युवकों से बात करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े। करीब 20 मिनट तक उन्होंने युवकों से समझाइश की और उन्हें लेकर नीचे उतरे।

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर दो मत सामने आ रहे हैं। इनमें अधिकांश लोग सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर जयपुर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवक 48 घंटे बाद भी टंकी से नहीं उतरे और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। पिछले 48 घंटों में पुलिस इनसे कई बार वार्ता कर चुकी है, मगर युवक अपनी मांग पर अड़े हैं।

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से अब मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना वार्ता करने पहुंचे हैं। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने दोनों युवकों से पानी की टंकी से नीचे उतरने को कहा। डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि SOG और सब कमेटी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की बात कह चुकी है, अब CM भजनलाल को इस पर अंतिम फैसला करना है। इसके बाद युवकों ने CM भजनलाल से मिलवाने की बात कही।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *