
SMS मेडिकल विभाग जयपुर में कंपाउंडर पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर दो अलग– अलग लोगों से 5 लाख 55 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने गांव नगली भवाना पोस्ट जाडला कठूमर निवासी 3 लोगों के खिलाफ नौकरी के नाम पर रुपए हड़पने का मामला मंगलवार को दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार गांव नगला खटौटी थाना नदबई निवासी पीड़ित योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव और मनीराम पुत्र रामस्वरूप ने अलग–अलग मामले दर्ज कराए है।
पुलिस ने बताया कि बताया है कि, पीड़ित योगेश कुमार पुत्र बंशीसिंह जाटव ने दर्ज मामले में बताया कि, नगली भवाना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर निवासी निशा मीना पुत्री गिर्राज मीना, जीतेन्द्र मीना पुत्र गिर्राज मीना और सचिन पुत्र गिर्राज मीना ने पीड़ित को एस.एम.एम. जयपुर में मेडिकल विभाग में कम्पाउण्डर पद पर लगाने के नाम पर 2 लाख 45 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि, जब पीड़ित ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने रुपए वापस देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है।
इसी तरह पीड़ित मनीराम पुत्र रामस्वरूप ने जाटव ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि, नगली भवाना पोस्ट जाडला तहसील कठूमर जिला अलवर निवासी निशा मीना पुत्री गिर्राज मीना, जीतेन्द्र मीना पुत्र गिर्राज मीना और सचिन पुत्र गिर्राज मीना ने पीड़ित को उसके बेटे को एस.एम.एम. जयपुर में मेडिकल विभाग में कम्पाउण्डर पद पर लगाने के नाम पर 3 लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि, जब आरोपियों ने पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगवाई, तो पीड़ित ने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने पीड़ित को रुपए वापस देने से साफ मन कर दिया और जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।