
नेशनल हाईवे 21 पर हंतरा और डहरा के बीच दो ट्रेलरों में जोरदार भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा। हादसा इतना जबर्दस्त था कि, ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे का बताया जा रहा है।
जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रहे थे ट्रेलर
डहरा चौकी के एएसआई मुकेश ने बताया कि, दोनों ट्रेलर जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे थे। अचानक आगे चल रहे ट्रेलर के चालक ने ब्रेक लगा दी, जिसके कारण पीछे से आ रहा ट्रेलर समय पर रुक नहीं सका और वह अनियंत्रित होकर आगे वाले ट्रेलर में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रेलर के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया।
तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
सूचना मिलने पर डहरा चौकी से एएसआई मुकेश मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की सहायता से राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाया गया।
मृतक चालक की पहचान की जा रही
एएसआई मुकेश ने बताया कि मृतक चालक की पहचान की जा रही है। पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।