
नदबई में लगातार की जा रही फोगिंग की मांग के चलते नगरपालिका प्रशासन नींद से जागा और मंगलवार रात को फोगिंग का काम शुरू किया गया। पालिका प्रशासन की ओर से मशीनों से फोगिंग कराई जा रही है। अब लोगों में फोगिंग मशीन से धुंआ कराने के बाद मच्छरों की संख्या कम होने की आस जगी है। पालिका प्रशासन ने रात को स्टेशन रोड़, मुख्य बाजार सहित कई जगहों पर फॉगिंग कराई। समय विशेष ने 21 अक्टूबर को नदबई में मच्छरों से परेशान लोग: फॉगिंग कराना भूला पालिका प्रशासन, एक महीने से लोग फॉगिंग का कर रहे इंतजार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया।
पिछले कई दिनों से मौसमी बुखार ने अपने पैर पसारे हुए हैं। पिछले करीब 1 से डेढ़ महीने में डेंगू के 20 मरीज आ चुके हैं। मच्छर अधिक होने के कारण मच्छर जनित बीमारियो ने पैर पसार लिया है। उप जिला अस्पताल में रोज 550 से 600 मरीज मौसमी बीमारियों ओर मच्छर जनित बीमारियो के आ रहा हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोग कई दिनों से फॉगिंग कराने की मांग कर रहे थे। जिससे मच्छर जनित बीमारियों से निजात मिल सके।
The way you address the issue of the area is just amazing keep it up 👍