
नदबई कस्बे के मुख्य बाजार में वर्षों से जारी जाम की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कस्बे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 5 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
मुख्य बाजार में जाम की समस्या से दुकानदार, राहगीर और वाहन चालक लंबे समय से परेशान थे। अब इस समस्या के समाधान लिए पुलिस प्रशाशन पूरी तरह से तैयार हो गया है। अब नदबई के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
जाम की समस्या के मुख्य कारण
सीओ अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि, मुख्य बाजार में जाम की समस्या का सबसे बड़ा कारण है वाहन चालकों की लापरवाही। वाहन सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े किए जाने से बाजार में बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। साथ ही भारी वाहन शहर में से होकर गुजरते हैं। जिससे बार बार जाम की स्थिति बनती है।
सीओ ने बताया कि, अभी 15 दिन के लिए समझाइश अभियान चलाया जा रहा है, लोगों को नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उसके बाद भी अगर कोई नियम का पालन नहीं करता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नियम और सख्त दिशा-निर्देश
जाम की समस्या को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बाजार में सख्त नियम लागू किए हैं।
1. वाहनों की पार्किंग
बाजार में अब वाहन केवल सफेद पट्टी के अंदर ही खड़े किए जा सकेंगे। पट्टी से बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं वाहन चालक की होगी।
2. स्कूल वाहनों चालकों के लिए निर्देश
स्कूलों की छुट्टी के समय एक दम से स्कूल वाहन तेज गति से गुजरते हैं। जिससे कई बार हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में स्कूल वाहन चालक वाहनों को स्पीड में ना चलाएं।
3. 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निर्देश
नाबालिग बच्चे शहर के मुख्य बाजार में अनावयशक रूप वाहनों से घूमते हैं और तेज गति से वाहन चलाते हैं, साथ अनावश्यक हॉर्न बजाते हुए बाजार से निकलते है, जिससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में अब उन पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
4. भारी वाहनों पर रोक
बाजार में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
5 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात
कस्बे की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 1 हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल की टीम तैनात की गई है।हेड कांस्टेबल साहब सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल वीरी सिंह, मनीराम, जितेंद्र सिंह और लेखराज बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का कार्य करेंगे।
लोगों से की अपील, नियमों का करें पालन
हेड कांस्टेबल साहब सिंह ने कस्बे के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, लोग यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा, “वाहन हमेशा सफेद पट्टी के अंदर ही खड़े करें और अनावश्यक हॉर्न बजाने से बचें। यातायात नियमों का पालन करने से न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।”
सुधार की उम्मीद
पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए इन कदमों से नदबई कस्बे के लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। प्रशासन की यह पहल न केवल आम आमजन के लिए फायदेमंद साबित होगी, बल्कि कस्बे के व्यापारियों को भी राहत प्रदान करेगी।