
घर जा रहे युवक से रास्ते में रोक कर बदमाशों ने मारपीट कर दी और अवैध कट्टे की बट से युवक के सिर में चोट मारी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को लहूलुहान हालत में राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित युवक ने शनिवार को बदमाशों के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस की अनुसार, नदबई के गांव बरबारा निवासी चन्द्रभानसिंह पुत्र मोहनसिंह ने मामला दर्ज कराया है कि, शनिवार शाम को वह शान्ति कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सैनिक कैन्टीन के पास पहुंचा, तो करीली निवासी कुनाल, गांव बैलार विश्वेंद्र, मन्नू, अभिषेक और कबई निवासी बलराम और गांव लुहासा निवासी भुवनेश सहित 10-12 अन्य बदमाश अवैध हथियारो से लैश होकर जान से मारने के उद्देश्य से पीड़ित के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट करने लगे। पीड़ित ने दर्ज मामले में बताया है कि, आरोपी बलराम ने जान से मारने के उद्देश्य से फायर किया। जिससे पीड़ित मुश्किल से बचा, वहीं आरोपी कुनाल ने पीड़ित युवक के सिर में अवैध कट्टे की बट से चोट मारी। जिससे पीड़ित युवक के सिर मे गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।