
नदबई क्षेत्र के खटौटी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह प्रमोद पाण्डेय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और सराहनीय योगदान देते हुए विद्यालय को स्वचालित इलेक्ट्रिक घंटी भेंट की। यह घंटी आधुनिक तकनीक से युक्त है और इसकी कुल लागत लगभग 13 हजार रुपये है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजू सिंह ने बताया कि प्रमोद पाण्डेय का विद्यालय के प्रति हमेशा से विशेष लगाव रहा है। इससे पहले भी उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने गर्ल्स स्कूल में एक कक्षा कक्ष और बरामदे का निर्माण कराया, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिल सकीं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने प्रमोद पाण्डेय का भव्य स्वागत किया साथ ही माला और साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका सहयोग विद्यालय के छात्रों और शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रेरणादायक है।
भामाशाह प्रमोद पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, विद्यालय को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो, तो विद्यालय प्रशासन मुझे अवगत कराएं। शिक्षा के विकास में योगदान देना मेरी प्राथमिकता है। उनकी इस भावना ने विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित किया।