
1 दिसम्बर 2024 से शुरू होने जा रही स्वर्गीय सरदार कुँवर नटवर सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली नदबई A और नदबई B टीम के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से केएमआर क्रिकेट अकैडमी, हलैना रोड़ नदबई पर होगा।
इस ट्रायल में नदबई नगर पालिका के वार्ड सं. 1 से 35 वार्ड के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल के बाद 1 से 18 वार्ड के खिलाड़ियों की A और 19 से 35 वार्ड के खिलाड़ियों की B टीम का चयन किया जाएगा। ट्रायल में वो ही खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनका जन्म 1 जनवरी 1996 या उसके बाद हुआ हो। ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और 10 वीं या 8 वीं की मार्कशीट साथ लाएं।