
नदबई में कृषि उपज मंडी में देर रात को अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। नदबई थाने की चोर 4 दुकानों के तले तोड़कर तिजोरी और गल्ले में रखी नगदी सहित डॉक्यूमेंट चोरी कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो गए। चोरी की घटना का जब व्यापारियों को पता लगा, तो व्यापारी तुरंत अपनी– अपनी दुकानों पर पहुंचे, दुकानों पर तिजोरी और गल्ले से सामना गायब देख व्यापारियों के होश उड़ गए।
व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश जिंदल ने बताया कि, देर रात को कृषि उपज मंडी में चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। अज्ञात चोरों ने एक साथ 4 दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि, अज्ञात चोरों ने कजोड़ी राम बाबू फर्म, रमन अवध फर्म, बाबू ललित फार्म और सरमन शिवदयाल फर्म को निशाना बनाते हुए दुकान के ताले तोड़े, फिर दुकानों के अंदर रखी तिजोरियों और गल्लों से नगदी और इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट चोरी कर फरार हो गए।
घटना का पता चलते ही व्यापारी तुरंत अपनी–अपनी दुकानों पर पहुंचे, दुकानों में जाकर देखा, तो तिजोरी ओर गल्ले से नगदी और डॉक्यूमेंट गायब मिले और सामान बिखरा हुआ मिला। जिसे देख कर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। व्यापारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नदबई थानाधिकारी दौलत साहू मौके पर पहुंचे और सभी दुकानों का मौका मुआयना किया। वहीं मंडी में हुई चोरी के विरोध में व्यापारियों ने आज मंडी बंद रखने की घोषणा की है।