
राजस्थान का भरतपुर जिला, अब चोरों का गढ़ बन चुका है। भले ही पुलिस आंकड़ों में अपराध दर कम दिखाने की कोशिश करे, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलटी है। जिले में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि, बदमाशों में पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो गया है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नदबई क्षेत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह क्षेत्र है। इसके बावजूद चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।बीती रात गांव कबई में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें एक साथ 6 मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस घटना ने ग्रामीणों को हिला कर रख दिया है।कमरों की बाहर से लगाई कुंडी, फिर की चोरीचोरों ने बड़ी सावधानी से रात के समय वारदात को अंजाम दिया। घरों में अलग-अलग कमरों में सो रहे लोगों को चकमा देने के लिए चोरों ने कमरों के बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद घरों में रखी अलमारियों और संदूकों को तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। चोरी की इस वारदात में गांव के छह परिवारों हुकुम सिंह, बच्चू, गुड्डू, जय सिंह, प्रताप, और महावीर के घरों को निशाना बनाया गया।सुबह उठे, सामना बिखरा देख होश उड़ेसुबह जब ग्रामीण जागे, तो घरों का सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। सोने-चांदी के आभूषण और नगदी गायब देखकर पीड़ित परिवारों के होश उड़ गए। चोरी किए गए सामान में लाखों के सोने-चांदी के गहने और नकदी शामिल है। उधर, परिवार की महिलाओं का रो रो बुरा हाल है। ग्रामीणों में गुस्सा, पहुंचे थानेघटना के बाद ग्रामीणों ने नदबई थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और पुलिस ने वारदात की जानकारी लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस को फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।ग्रामीणों में दहशत का माहौललगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांववासी दहशत में हैं। उनका कहना है कि, पुलिस सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं कर रही है, जिससे चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने रात में गश्त बढ़ाने और मामले को जल्द खुलासा करने की मांग की है।इस घटना ने न केवल कबई गांव बल्कि आसपास के इलाकों के लोगों को भी दहशत में डाला दिया है। बढ़ती चोरियों के बीच सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रही है? वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। फिलहाल, अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है।