
नदबई कस्बे के सिंधी कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने दो ज्वैलर्स की दुकानों पर चोरी का प्रयास किया। घटना के दौरान बदमाशों ने दुकानों के ताले तोड़ने की कोशिश की और साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ छेड़छाड़ की। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। घटना गुरुवार रात करीब 12 बजकर 50 मिनट की है।
कस्बा निवासी मनोज गर्ग और भरत बंसल ने बताया कि, बदमाशों ने उनकी ज्वैलरी दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने उनकी दुकान की शटर पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही बदमाशों की नजर दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, उन्होंने कैमरे के साथ छेड़छाड़ की और वहां से फरार हो गए। पीड़ित भरत बंसल ने बताया कि घटना के दौरान बदमाश सीसीटीवी कैमरों को खराब करने की कोशिश कर रहे थे, उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में बदमाशों की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं। हालांकि, पीड़ित दुकान मालिकों ने अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है। दुकान मालिक भरत बंसल ने कहा कि वे जल्द ही घटना की शिकायत थाने में करेंगे। आप को बता दें कि, नदबई क्षेत्र में चोरी की वारदातें नहीं रुक रही है।