
विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता ने आरोप लगाया कि, शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद विवाहिता ने रविवार को नदबई थाने में पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
नदबई थाना क्षेत्र निवासी अनीता कुमारी ने मामला दर्ज कराया है कि, उसकी शादी 7 जुलाई 2014 को आगरा जिले के थाना रकाबंध क्षेत्र के काजीपाड़ा बुद बिहार मंदिर के पास रहने वाले प्रदीप पुत्र धर्मसिंह जाटव के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज और अन्य उपहार दिए थे। इसके बावजूद, शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति प्रदीप, सास मुन्नी देवी, जेठ और देवर ने 5 लाख रुपए नगद और एक बाइक की मांग करना शुरू कर दिया। विवाहिता ने बताया कि, वह कई बार ससुराल वालों और पति को समझाने की कोशिश करती रही, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। जब उसने दहेज की मांग पूरी नहीं की, तो ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। रविवार को विवाहिता ने नदबई थाने पहुंचकर अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।