501 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्राः श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबा नदबई; हर कदम पर हुआ स्वागत, आज से शुरू शुई श्रीमद् भागवत कथा

भक्ति और आस्था का अद्भुत नजारा आज नदबई में देखने को मिला, जब अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भास्कर श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री जी की पावन उपस्थिति में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ। शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन से निकली भव्य कलश यात्रा ने पूरे शहर को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया। 501 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रख, पीले वस्त्र धारण कर बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची।

फूलों की वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत
कलश यात्रा का स्वागत शहरवासियों ने फूलों की वर्षा और जयकारों के साथ किया। श्रद्धालुओं ने यात्रा के मार्ग को तोरण द्वारों और  आकर्षक फूलों की मालाओं से सजाया। कलश यात्रा का हर कदम पर स्वागत किया गया। यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर सिंधी तिराहा, कुम्हेर तिराहा, नगर तिराहा और नगर रोड से होते हुए चुंगी के पास कथा स्थल पर पहुंची। वहां विधिविधान से कलश की स्थापना की गई। 7 दिन तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा वाचक भागवत भास्कर श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री कथा का वाचन करेंगे।

कथा स्थल पर भक्तों के लिए मेडिकल की भी सुविधा
आयोजनकर्ता दीपक कटारा ने बताया कि, कथा स्थल श्रद्धालुओं के लिए पानी, चिकित्सा सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं की गई हैं। साथ ही, कथा स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन कस्बे में भक्ति और धर्म का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन समिति ने कहा कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।

  • Related Posts

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    नदबई में ट्रेन से टकराकर सांड ट्रेन के नीचे फंसा: रेलवे कर्मचारियों और गौ सेवकों की टीम ने बाहर निकाला

    अजमेर आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक बेसहारा गोवंश ट्रेन कोच के नीचे फंस गया। घटना के चलते ट्रेन को करीब 40 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *