
नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर बैलारा गांव के समीप रविवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति–पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देख राहगीरों ने ने घायलों को तुरंत निजी वाहन ने राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, गांव बाजीतपुरा निवासी नरोती (50) और उनकी पत्नी माया (48) बाइक पर सवार होकर बाजीतपुरा से बांसी जा रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे के आसपास जब वे बैलारा गांव के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद नरोती और माया सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों ने सड़क पर घायल पड़े नरोती और माया को देख, उन्होंने तत्काल निजी वाहन से राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों का उपचार किया, लेकिन माया की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।