
नदबई– कस्बे में मंगलवार शाम को एक ज्वेलर से मारपीट कर करीब 10 लाख के सोने चांदी के आभूषण और करीब 50 हजार रुपए की नकदी लूट की घटना के बाद बुधवार को सर्राफा व्यापार संघ के सदस्यों ने नदबई थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और पुलिस से रविवार तक मामले का खुलासा करने की मांग की। साथी ही चेतावनी दी कि, अगर रविवार तक इस लूट की वारदात का खुलासा नहीं होता और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो वे बाजार बंद कर धरना देंगे।
मंगलवार शाम नदबई कस्बे के रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी पुत्र निरंजन सोनी, जो ज्वेलर हैं, रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। वे कुम्हेर रोड से नगर रोड जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित कोचिंग सेंटर के पास पहुंचे ही थे कि, पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे।
बदमाशों ने ज्वेलर को गालियां देते हुए रुकने के लिए कहा। जब जितेंद्र ने रुकने से मना किया, तो उनमें से एक बदमाश ने उनके सिर पर जोरदार वार किया। इस हमले से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।
इसके बाद बदमाशों ने जितेंद्र की स्कूटी की चाबी से स्कूटी की डिग्गी खोलकर उसमें रखा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 50 हजार रुपए की नकदी, और व्यापार से जुड़े बहीखाते रखे थे।