
नदबई में बिजली विभाग द्वारा कल 33/11 केवी सब स्टेशन बरौलीरान से निकलने वाले 11 केवी फीडर बरौलीरान, केसरा, उटारदा, बढ़ा, पिपरऊ की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। वहीं 33/11 केवी सबस्टेशन बरौलीरान पर नवीन फीडर पिपरऊ के लिए वे बनने के कारण बाधित रहेगी। जिसके कारण बरौलीरान, पिपरऊ, जोगीपुरा, बढ़ा, उटारदा, खुर्मपुर, केसरा, तलदछेरा, सैण्डोली आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।