भरतपुर में लॉरेंस के नाम से 50 लाख की फिरौती मांगी: जान से मारने की धमकी भी दी

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में लॉरेंस गैंग द्वारा 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने पैसे नहीं देने पर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है। कल पीड़ित ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।50 लाख रुपए की फिरौती मांगीशहर के कुम्हेर निवासी विवेक (44) ने रविवार को कोतवाली थाने में शिकायत देते हुए बताया कि 15 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें विवेक से 50 लाख की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। जैसे ही कॉलर ने विवेक से फिरौती मांगी तो, विवेक ने फोन काट दिया। जिसके बाद विवेक के पास कॉलर का एक मैसेज आया। जिसमें उसने फोन काटने पर नाराजगी जताई। 23 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 41 मिनट फिर से एक धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था। 50 लाख रुपए तैयार रखना कल फोन करेंगे। पैसा नहीं दिया तो, गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जय श्री राम।धमकी का तरीका लॉरेंस गैंग जैसा नहींकल विवेक ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाई। इस मामले पर एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है कि, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वालों नंबरों की तकनीक सर्विलांस से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का मानना है कि धमकी देने का तरीका लॉरेंस गैंग जैसा नहीं है। सामान्य नंबर से टेक्स्ट मैसेज कर फिरौती की मांग की गई है। जबकि लॉरेंस गैंग का फिरौती मांगने का तरीका अपराध जगत में एक खास ट्रेडिशनल पैटर्न के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर लॉरेंस फिरौती मांगने के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *