
पारिवारिक विवाद को लेकर गांव करीली का रहने वाला एक युवक नदबई नगर रोड़ उपाध्याय पाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़े युवक को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर नदबई थाना पुलिस सहित ब्लॉक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां टंकी पर चढ़े युवक से काफी समझाइश की गई।फिलहाल युवक पानी की टंकी पर ही चढ़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गांव करीली का रहने वाला विष्णु पुत्र गंगाराम शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पारिवारिक विवाद के चलते नगर रोड उपाध्याय पाड़ा स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर जा चढ़ा। युवक ने पानी की टंकी पर चढ़ते ही हल्ला मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुन कर आसपास के लोग तुरंत पानी की टंकी के पास पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नदबई थानाधिकारी दौलत साहू पुलिस जाप्ता के साथ पहुंचे। युवक को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने भी युवक से पानी की टंकी से नीचे आने की अपील की। वहीं कुछ देर बाद युवक टंकी के टॉप पर चढ़ गया। जिसे देख कर मौके पर मौजूद पुलिस सहित लोगों के हाथ पांव फूल गए। फिलहाल युवक पानी की टंकी पर ही चढ़ा हुआ है।