
नदबई में दीवाली से पहले बिजली विभाग ने बकायादार उपभोक्ताओं और बिजली चोरी करने पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले और बकायादार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। संभागीय मुख्य अभियंता जयपुर डिस्कोम, भरतपुर के निर्देशानुसार गांव डहरा, परसवारा व बुढ़वारी के बकायादार उपभोक्ताओं पर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे गए। जैसे ही विद्युत चोरी निरोधक टीम गांव में पहुंची, तो बिजली चोरी करने वालों और बकायादारों उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, विद्युत चोरी निरोधक थाना डीग के सहयोग से गांव हंतरा में वीरवती, लज्जा, दिनेश और गांव डहरा निवासी भजनलाल निवासी के मौके पर ही बिजली कनेक्शन काटे गए, साथ ही कई बकायादार उपभोक्ताओं ने कनेक्शन काटे जाने के डर से मौके पर ही विद्युत बिल जमा कराया। निगम द्वारा की गई कार्रवाई से बकायादार एवं विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। कनिष्ठ अभियंता नितिन डागुर के द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल बकायेदारों के विरुद्ध इस तरह की ककार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। लोगों से अपील है कि, समय पर बिजली के बिल का बिल जमा कराएं और बिजली चोरी ना करें।
इस मौके पर विद्युत चोरी निरोधक थाना डीग प्रभारी मुनेश सिंह, कनिष्ठ अभियंता डहरामोड नितिन डागुर, शीलेन्द्र कुमार, प्रवीण, सत्यभान, हेमंत, धर्मेन्द्र सिंह पुलिस कांस्टेबल अशोक यादव, श्रीभान सिंह व ईश्वर दयाल मौजूद रहे।