अजवाइन के कट्टों की आड़ में शराब तस्करी: 45 लाख की पकड़ी शराब, जाने क्या है पूरा मामला

सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना के मावल चौकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा ट्रक से 292 पेटी अवैध शराब की मिली जिसकी कीमत करीब 45 लाख रूपये आँकी गई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया की एसपी अनिल कुमार के निर्देश ओर राजस्थान गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौके पर नाकेबंदी की जा रही है उसी दौरान देर रात करीब 2 बजे एक ट्रक को रुकवाया गया जिसमे चालक से पूछताछ की तो उसने ट्रक में अजवाइन भरना बताया पर पुलिस को संदिग्ध लगने पर ट्रक की सघन तलाशी ली गई। जिसमे अजवाइन के कट्टो की आड़ में ट्रक में भरी बड़ी मात्रा अवैध चंडीगढ़ निर्मित शराब मिली। जिसपर पर ट्रक को जब्त कर शराब की गिनती की गई। तो 292 पेटी अवैध शराब की मिली जिसकी  कीमत करीब 45 लाख रूपये आँकी गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हिमाचल से भरी थी अजवाइन
थानाधिकारी सीता ने बताया की हिमाचल प्रदेश से ट्रांसपोर्ट के जरिए ट्रक में 120 कट्टे अजवाइन के भरे गए थे जिसे गुजरात में ले जाना था। इन्ही कट्टो की आड़ में चंडीगढ़ में अवैध शराब भरी गई। ट्रक से चालक से अजवाइन की बिल्टी बरामद हुई है।

गुजरात में प्रवेश करने पर मिलती लोकेशन
थानाधिकारी ने बताया की ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया की ट्रक उसे चंडीगढ़ हाइवे पर मिला था। जिसे कहा गया था ट्रक के गुजरात में प्रवेश करने पर उसे फोन कर जंहा अवैध शराब की डिलेवरी देनी है। वह लोकेशन बताई जायेगी पर शराब से भरा ट्रक गुजरात में प्रवेश करने से पहले ही पकड़ा गया। थानाधिकारी ने बताया की एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर 24 घंटे गुजरात सीमा के मावल पर 3 शिफ्ट में नाकेबंदी की जा रही है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *