भरतपुर की दीपाली की RJS में 153 वीं रैंक: खुशी में घरवालों ने की आतिशबाजी, BA LLB में गोल्ड मेडल भी कर चुकी हैं हासिल

भरतपुर की दीपाली की 153वीं रैंक आई है। जिसके बाद से उनके घर पर ख़ुशी का माहौल है। दीपाली का यह दूसरा अटेम्ट था। इससे पहले वह सेलेक्ट होते होने से 1 नंबर से रह गई थी। फिलहाल दीपाली महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर तैनात हैं। RJS सिलेक्शन के बाद उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है। लोग उनके घर बधाइयां देने आ रहे हैं। दीपाली के घर वालों ने घर के सामने जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।

दीपाली के पिता संतोष फौजदार पेशे से वकील हैं। साथ ही वह राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा उनका एक ITI कॉलेज भी है। उन्होंने बताया कि दीपाली की 10th की शिक्षा भरतपुर के सेंट पीटर स्कूल में हुई। उसके बाद 11वीं में उनका एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करवाया। जहां वह 12th तक पढ़ी।  2016 में दीपाली ने BA LLB जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से की, 2017 में जगन्नाथ यूनिवर्सिटी जयपुर से LLM की, 2020 में NET की परीक्षा दी। 2021 में वह ब्रज यूनिवर्सिटी मेंh असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर लगी। दीपाली ने BA LLB में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

दीपाली के पिता संतोष फौजदार ने बताया कि मेरी बेटी का जन्म दीपावली से पहले हुआ था ,इसलिए उनका नाम दीपाली रखा गया। अब वह 30 साल की हैं। फिर से भगवान ने दीपवाली से पहले ख़ुशी दी है। शादी के लिए सामाजिक कुछ मजबूरियां होती हैं। हमारा परिवार इस बात पर अड़ा रहा जब तक हमारी बेटी अपने मुकाम को हासिल नहीं करेगी। तब तक हम अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे। अगर हम यह फैसला नहीं करते तो, बेटी का यह सपना पूरा नहीं होता। आज मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए ख़ुशी का दिन है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *