
जयपुर में 3 नवंबर को होने वाले सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फर्जी टिकटों के सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर समेत देश के कई शहरों में 13 स्थानों पर छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई रविवार को भी जारी रही, जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
जांच के दौरान ईडी को बड़ी मात्रा में फर्जी टिकटों से जुड़े लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही, बड़े पैमाने पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शनों का पता चला है। ईडी ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, कई मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किए गए हैं।
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब बुक माय शो की एफआईआर के बाद जयपुर में होने वाले दिलजीत दोसांझ के शो के फर्जी टिकटों का पता चला। टिकटों की इस जालसाजी में कुछ लोग बुक माय शो के असली टिकटों की नकल बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर बेच रहे थे। लोगों को संदेह होने पर उन्होंने असली और नकली टिकटों की तुलना की और फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, जिसके बाद बुक माय शो ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
ईडी को जांच में यह भी पता चला कि दिलजीत दोसांझ के शो के 3 हजार से 15 हजार रुपये के टिकटों को जालसाजों ने 50 हजार से 2 लाख रुपये तक में बेचा। इस मामले में ईडी ने इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफार्म्स के जरिए जालसाजों के आईपी एड्रेस का पता लगाकर 13 जगहों पर छापेमारी की। जयपुर में भी दो स्थानों पर छापेमारी कर दो संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
इस घटनाक्रम के चलते जयपुर में शो को लेकर दर्शकों के बीच असमंजस है। कई लोग आशंका जता रहे हैं कि शो रद्द हो सकता है, हालांकि आयोजकों ने अभी तक शो की बुकिंग रद्द नहीं की है और 3 नवंबर को इसे आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है।