कोटा में हुआ आकर्षक ड्रोन शो:
500 ड्रोनों ने दिखाए आसमान में करतब, आसमान में राम मंदिर और  रावण की अद्भुत आकृति को देखने उमड़ी भीड़

कोटा में राष्ट्रीय दशहरा मेला में शनिवार रात ड्रोन शो हुआ। 500 ड्रोन आसमान को रोशन करते हुए करतब दिखाते दिखे। जो अद्भुत प्रदर्शन और रोमांच था। शहर में 5 किलोमीटर दूर से ही 3D इमेज दिखाई दे रही थी। शो में रामायण की यशोगाथा का भव्य चित्रण किया गया। भगवान राम और माता सीता की आकृति एक साथ दिखी। उड़ते हुए भगवान हनुमान की आकृति,  आकाश में गरुड़, दशानन रावण को भी दिखाया गया। रावण की लंका, तो अयोध्या धाम मंदिर की आकृति, भगवान हनुमान सीना चीरते हुए भगवान राम नाम के दर्शन यह सब रात के अंधेरे में आकाश में ड्रोन से दिखाई दिए। जो भी मेले में था या आसपास था वह आकाश की ओर टकटकी लगाए हुए रहा। ड्रोन के माध्यम से राम और रावण के युद्ध को जीवंत किया गया।

आईआईटी दिल्ली के स्टार्ट अप बॉटलेब डायनामिक्स के 20 सदस्यीय दल ने किया शो, शो में स्वदेशी ड्रोन प्रयुक्त किए गए

कोटा से पहले बॉटलैब डायनामिक्स की ओर से साल 2022 में गणतंत्र दिवस पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान 1 हजार ड्रोन का शो आयोजित किया गया था। अभी हाल ही में अनंत अंबानी के विवाह समारोह में भी 5500 ड्रोन उड़ाकर रिकॉर्ड कायम किया है। बोटलैब डायनामिक्स भारत के अलावा श्रीलंका और अफ्रीका में भी शो कर चुकी है। देश भर में अभी तक 200 से अधिक ड्रोन शो आयोजित किए हैं।

शो के दौरान आसमान पर बनाए जाने वाले एनीमेशन प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसमान में उड़ते धातु के पक्षी “ड्रोन” जादू पैदा करते हुए नजर आए। शो के लिए प्रयुक्त ड्रोन को ब्लेज कहा जाता है। ड्रोन को लाइट एमिटिंग डायोड एलईडी के साथ क्यूरेट करके लाखों रंग संयोजन कर अद्भुत रोमांच पैदा किया गया। ऐसा लगा मानो, चांद तारे जमीं पर उतर आए हों। जिसने भी इस शो को देखा और रोमांचित हो गया।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *