ऐप बनाकर नागालैंड में की ठगी: बांदीकुई थाना पुलिस ने 2 आरोपी किए गिरफ्तार; शेयर बाजार में पैसा कमाने का भी देते थे झांसा

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने नागालैंड के एक व्यक्ति को भी ठगी का शिकार बनाया था। नागालैंड पुलिस से मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा।

थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि कुछ दिनों पहले नागालैंड के कोहिमा निवासी बोबितो खिलो से 15 हजार रुपये की ठगी की गई थी। पीड़ित से कोहिमा में जिस फोन नंबर से ठगी की गई, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। यह शिकायत ऑल इंडिया साइबर पोर्टल पर भी दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल हुआ नंबर बांदीकुई थाना क्षेत्र का है, जिसके बाद मामले की जानकारी यहां की पुलिस को दी गई।

एसपी रंजिता शर्मा के निर्देश पर गठित टीम में एएसआई भगवान सिंह, साइबर प्रभारी जगमाल सिंह, कांस्टेबल दशरथ सिंह, महेंद्र सिंह, भाग सिंह, योगेश, अंकित और दीपक शामिल थे। टीम ने आरोपियों चेतन सिंह राजपूत (उम्र 19 वर्ष) निवासी गढ़ दुब्बी, बांदीकुई, और रोहित कुमार मीना (उम्र 24 वर्ष) निवासी गेरोटा, थाना महेंदिपुर बालाजी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपी 10वीं पास हैं, लेकिन ठगी के मामलों में बेहद शातिर हैं। ये लोग टेलीग्राम ऐप के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से पैसे डलवाते थे। आरोपी 10 हजार रुपये निवेश करवाकर निवेशकों को प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये कमाई का आश्वासन देते थे। शुरू में ये लोग एक-दो दिन तक निवेशक के खाते में 1500 या 1000 रुपये डालते थे, जिससे निवेशक लालच में आकर और अधिक राशि निवेश कर देते थे। इसके बाद आरोपी उन लोगों को कोई रकम वापस नहीं देते थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि बांदीकुई क्षेत्र में भी इन आरोपियों ने 2-3 लोगों से ठगी की है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *