
उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव पीगौंरा स्थित 33/11 विद्युत सब स्टेशन पर आज समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे गांव पीगौंरा एवं बछामदी ठाकुरान के किसानों के साथ थ्री फेस विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विद्युत सबस्टेशन पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि, विगत 8-10 दिन से फसल मे पानी के लिए थ्री फेस बिजली बाधित हो रही है।
बार- बार बिजली कटने एवं कम वोल्टेज आने से बोरवेल की मोटरें जल रही हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं फसल सूख रही हैं। वहीं किसानों का कहना है कि, बिजली की समस्या होने पर कोई भी अधिकारी किसानों के फोन तक नहीं उठाते हैं। किसानों का कहना है कि, शीध्र बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता है। तो ग्रामीण घरने पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
इस मौके पर मुनेंद्र बछामदी, घनश्याम, राजीव, तेजवीर, राजेंद्र, राकेश, रमेश, माखन, अजय, ओमवीर, निरंजन, विनोद पीगौंरा, पप्पू, गिर्राज, राजवीर, प्रभाव चौधरी, मुरारी, बसंत आदि किसान उपस्थित रहे।