
लखनपुर से गांव जहांगीरपुर को जाने वाले गैर मुमकिन रास्ते पर गांव के कुछ लोगों ने कर रखे अतिक्रमण को नायब तहसीलदार दीपा यादव ने जेसीबी की सहायता से हटवाया। अतिक्रमणकारियों ने मैड, कडबी, बिटौरा रखकर अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर रखा था। जिससे गांव वासियों को आने जाने मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा था। लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव द्वारा मय राजस्व टीम गठित कर जेसीबी की सहायता से मौके पर अतिक्रमण हटवाया और रास्ता चालू करवाया। नायब तहसीलदार दीपा यादव ने बताया कि, पिछले लंबे समय से करीब 6 लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन ने पहले अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे। जब अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान गिरदावल उमेश वैष्णव, पटवारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,अजय,धर्मेन्द्र, वर्षा नागर,आरपीजी करुणा तिवारी आदि उपस्थित रहे।