
उप तहसील लखनपुर में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाते हुए एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। घटना का पता सुबह तब चला जब पीड़ित परिवारों ने जागकर देखा कि उनके घरों का सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की इस बड़ी घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया है। जिसके बाद पीड़ितों ने लखनपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
एक ही रात को 3 मकानों में चोरी
पुलिस के अनुसार लखनपुर गांव के राजेंद्र सिंह, सचिन सिंह, और लाल सिंह के घरों में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला। चोरी के दौरान नकदी और आभूषण सहित अन्य कीमती सामान पर चोर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने बताया कि, राजेंद्र सिंह के घर से चोर 1 लाख 82 हजार रुपये की नकदी, डेढ़ किलो चांदी और लगभग पांच तोला सोने के आभूषण चुरा ले गए, लाल सिंह के घर से 53 हजार रुपये की नकदी, 8 ग्राम सोना, आधा किलो चांदी और सचिन चौधरी के घर से चोर 90 हजार रुपये की नकदी, सोने की दो अँगूठी, सोने का हार, मंगलमूत्र, चार जोडी रो चोरी कर ले गए।
ग्रामीणों में नाराजगी
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मच दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की भी मांग की है।