
भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव कनावर में घर के सामने शौच करने से मना करने पर नाराज पड़ोसियों ने उसके छप्परपोश घर में आग लगा दी। पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि आग से घर में रखा सारा सामान, सोने-चांदी के गहने और एक लाख रुपए की नकदी जलकर राख हो गई।
पुलिस के अनुसार, गांव कनावर निवासी पीड़ित महिला अनीता जाटव पत्नी सोहन सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह पड़ोस की महिला उसके घर के सामने टॉयलेट कर रही थी। घर के सामने टॉयलेट करने से रोकने पर रामपति गुस्सा हो गई और गाली गलौज करने लगी। इसके बाद महिला के बेटे मुकेश और राम सिंह मौके पर आ गए। जिन्होंने गुस्से में आकर उसके छप्परपोश घर में आग लगा दी। आग से घर में रखा कूलर, टीवी, बक्सा, बर्तन, बिस्तर, चारपाई, अनाज सहित सोने-चांदी के जेवर मंगलसूत्र, अंगूठी, पायजेब और एक लाख की नगदी जल गई। घटना में जले एक लाख रुपए फाइनेंस कंपनी का लोन चुकाने के लिए रखे हुए थे। पीड़ित महिला ने बताया कि घटना के बाद से वह खुले आसमान के नीचे आ गई है और दाने-पानी तक को मोहताज हो गई है।