
नदबई के गांव खटौटी में रविवार को खेत पर कृषि कार्य करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक खेत पर कृषि कार्य करने गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो, परिजन खेत पर पहुंचे। तो युवक खेत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद परिजन युवक को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को जांच कर मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गांव खटौटी निवासी धर्मेंद्र(20) पुत्र सुखवीर खेत पर पानी देने गया था। जब धर्मेंद्र शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए। परिजन उसे खेत पर बुलाने पहुंचे, तो धर्मेंद्र अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन तुरंत ही उसे राजकीय उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
फिलहाल युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के पिता सुखवीर ने बताया कि धर्मेंद्र घर का छोटा बेटा था और खेती-बाड़ी के काम में परिवार की मदद करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।