
गांव हंतरा में खेत पर कृषि कार्य करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक पूरन सिंह (55) बीती रात अपने खेत पर पानी देने के लिए हुआ था। सुबह उसका बेटा जब चाय लेकर खेत पहुंचा, तो पिता को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर हक्का-बक्का रह गया।
हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह के अनुसार, पूरनसिंह(55) पुत्र श्यामलाल रोजमर्रा की तरह रात को खेत पर फसल को पानी देने गया था। सुबह जब उसका बेटा चाय लेकर खेत पर पहुंचा, तो उसने अपने पिता को बेसुध देखा, तो घबराकर उसने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को सूचना दी। परिवार के सदस्य तुरंत खेत पर पहुंचे और पूरन सिंह को राजकीय उप जिला अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।