नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह में मकान में चोरी: अज्ञात चोर सोने–चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए

नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने–चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मकान मालिक और उसकी पत्नी घर के पास बनी डेयरी में गए थे। पीछे से चोरों ने मकान को सूना देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़ित ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार गांव खेड़ी देवी सिंह निवासी गम्भीरसिह पुत्र कबूलसिह जाट ने मामला दर्ज कराया है कि, बुधवार को शाम करीब 4 से 6 बजे के करीब पीड़ित और उसकी पत्नी अपने मकान से कुछ दूर खेत में बनी डेयरी में गए थे। पीछे से अज्ञात चोरों ने मकान को सूना देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मकान में रखे संदूक से सोने के 1 नथ टीका कुन्डल, 1 लर ओम और 2 अंगूठी, चांदी की 1 कौधनी, 3 जोडी तोडीया सहित कई चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। साथ ही चोरों ने 47 हजार रुपय नकद भी चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि, जब वह घर आया तो सामान बिखरा हुआ मिला, सामान बिखरा देख पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *