
देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर नदबई सहित प्रदेशभर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर नदबई के खाटू श्याम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। चारों ओर दिवाली जैसा नजारा दिखाई दिया। मंदिरों में फूलों से भव्य सजावट के साथ रंग-बिरंगी रोशनी की गई।
बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे भक्त
कुम्हेर रोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर और गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने बाबा श्याम के अद्भुत श्रृंगार के दर्शन किए और अपने परिवार में खुशहाली की प्रार्थना की। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर भक्तों का उत्साह देखने लायक था। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालु आराम से बाबा श्याम के दर्शन कर सकें।
रात को होगी भजन संध्या
श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर रात को मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय और बाहरी भजन गायक अपनी प्रस्तुतियों से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया है। वहीं मंदिर कमेटी द्वारा रंगीन आतिशबाजी का आयोजन किया गया। इस दौरान श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए।
31 किलो का बनवाया गया केक
श्याम जन्मोत्सव के खास अवसर पर 31 किलो का केक काटा गया, जिसे सभी भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटा गया। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। मंदिर कमेटी जन्मोत्सव को लेकर पिछले 5 दिनों से तैयारी में लगी हुई थी।