
नदबई के गांव रैना में गुरुवार को खेत में रखी 15 बीघा की कड़बी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। आगजनी से 4 किसानो की 15 बीघा की कड़बी जलकर पूरी तरह राख हो गई। गांव के लोगों ने तुरंत नदबई फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मी शुभम ने बताया कि, गुरुवार को गांव रैना के अशोक, अमरसिंह, विक्रम और भूपेंद्र की 15 बीघा की कड़बी में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण ऊपर से जा रही बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट है। जिससे नीचे खेत में रखी 4 किसानो की कड़बी में आग लग गई। दमकल कर्मी योगेन्द्र ने बताया कि, आग की लपटों को देख ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।